Pages

Wednesday, November 21, 2012

होंगे कामयाब

    जो कामयाब होते हैं, उन्हें मंजिल कोई एक या दो दिन में नहीं मिल जाती। इसके पीछे उनकी योजना, दूरदर्शिता और सही दिशा में अनवरत कड़ी मेहनत होती है।
     दरअसल, सफलता और सम्रद्धि के सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए जिन प्रयासों की जरुरत होती है, वह हर कोई नहीं कर पाता। यही कारण है की कामयाबी केवल गिने-चुने लोगों को ही मिल पाती है और बाकी उनकी कामयाबी देख सिर्फ आहें भरते रह जाते हैं।
     किसी भी मंजिल को हासिल करने से पहले कल्पनाओं या सपनों का देखना बेहद जरुरी होता है, क्योंकि इनके बिना आप कभी कामयाब नहीं हो सकते। परन्तु सपने कैसे होने चाहिए जिससे कि हम कामयाब हो जाएँ? आईये इस विषय पर छोटी सी चर्चा करते हैं--
हमारे सपनों में स्मार्टनेस होनी चाहिए-  SMART = S. M. A .R .T. 
  • S = Specific
  • M = Measurable
  • A = Achievable
  • R = Realistic
  • T = Time Bound
मैं सोचता हूँ, अब आप समझ गये होंगे कि हमारे सपने स्मार्ट क्यों होने चाहिए? चलो थोडा सा और स्पष्ट कर देता हूँ--
"बेहतर करियर को लेकर सपने देखना कोई बुरी बात नहीं। सपने जरुर देखें, लेकिन सपने सिर्फ अपने तक ही सिमित न रखें। इन्हें व्यावहारिक भी बनायें। ऐसा तभी होगा, जब आप यथार्थ के धरातल पर रहकर सपने देखेंगे। सपने ऐसे नहीं होने चाहिए, जो आपके सामर्थ्य से परे होने के कारण असंभव हो जाएँ। जरुरी नहीं कि सबके सपने और मंजिल एक जैसी हो। अपने स्वाभाव और क्षमता के अनुसार हर व्यक्ति के सपने अलग-अलग होते हैं। दूसरों की देखा-देखी न तो सपने देखें और न ही लक्ष्य तय करें।"   - रवि कुमार सिंह 

No comments:

Post a Comment